फेस्टिव सीजन में SBI का ग्राहकों को खास तोहफा, कार लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन पर मिल रहे शानदार ऑफर्स
इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी कार या सोना खरीदने या कुछ बड़ा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फेस्टिव स्पेशल ऑफर के तहत कार लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन की दरों में खास छूट दी है.
इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप भी कार या सोना खरीदने या कुछ बड़ा करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने फेस्टिव स्पेशल ऑफर के तहत कार लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन की दरों में खास छूट दी है. त्योहारों के सीजन में SBI अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर के तहत कार लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है. SBI का पेंशनर्स को तोहफा, Pension Seva वेबसाइट पर मिलेंगी कई सुविधाएं.
SBI ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट में लिखा, "कार लोन, गोल्ड लोन और एसबीआई की ओर से पर्सनल लोन पर विशेष ऑफर के साथ त्योहार की शुरुआत करें." SBI ने यहां एक लिंक भी दिया है. sbiyono.sbi पर अप्लाई कर आप इन खास ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
SBI का खास तोहफा
इसके अलावा SBI ने होम लोन कस्टमर्स के लिए फेस्टिव बोनांजा पेश किया है. फेस्टिव सीजन में घर लेने वालों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने के लिए SBI ने क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन (Credit Score Linked Home Loans) ऑफर किया है. इसमें कस्टमर्स को महज 6.70 फीसदी की दर पर होम लोन मिल जाएगा, जिसमें लोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं होगी. एसबीआई ने होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट दे दी है.
SBI पहले 75 लाख से ज्यादा का होम लोन 7.15 फीसदी सालाना ब्याज पर दे रहा था, लेकिन अब यह 6.70 फीसदी पर मिल सकता है. क्रेडिट स्कोर लिंक्ड लोन का मतलब यह कि जिस कस्टमर का क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उसके लिए होम लोन उतना ही सस्ता पड़ेगा. SBI की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह अपनी तरह का पहला इनीशिएटिव है. बैंक ने कहा है कि होम लोन बैलेंस ट्रांसफर कराने वाले कस्टमर्स पर भी यही ब्याज दरें लागू होंगी.