सऊदी अरब ने की ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की नागरिकता की रद्द, अमेरिका कर रहा है ढूंढने की कोशिश
ओसामा बिन लादेन और हमजा बिन लादेन, ( फोटो क्रेडिट - twitter

कुख्यात अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के बेटे हमजा की सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने नागरिकता रद्द कर दी है. ये सूचना सरकारी गैजेट के जरिए दी गई. सऊदी अरब सरकार ने ये कदम तब उठाया जब अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब को लादेन के बेटे हमजा के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 7 करोड़ रुपये ऑफर किए थे. अमेरिका काफी वक्त से हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) को ढूंढने की कोशिश कर रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि हमजा अपने पिता के संगठन अलकायदा (Al-Qaeda) को एक बार फिर खड़ा करने की कोशिश कर रहा है.

हमजा भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहा है. हमजा अपने पिता ओसामा बिन लादेन के बहुत करीब था और उसका झुकाव भी अपने पिता के कामों की ओर था. अमेरिका का कहना है कि हमजा बिन लादेन अलकायदा के नेता के रूप में उभर रहा है. अपने पिता ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद हमजा ने एक वीडियो जारी कर अमेरिका से बदला लेने की बात कही थी. इसलिए अमेरिका को डर है कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला कर सकता है. अमेरिका हमजा को काफी वक्त से ढूंढने की कोशिश कर रहा है. कुछ दिन पहले हमजा के ईरान और अफगानिस्तान में छिपे होने की खबर आई थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने रखा ओसामा बिन लादेन के बेटे का पता लगाने के लिए 10 लाख डॉलर का इनाम

आपको बता दें साल 2011 में अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के जलालाबाद के ऐबटाबाद में मार गिराया था. ओसामा साल 2001 में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए हमले का मुख्य आरोपी था.