अमेरिका ने आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन पर अमेरिका ने 10 लाख डॉलर के इनाम का एलान किया है. अमेरिका ने इससे पहले भी राशि की घोषणा की थी लेकिन अब पता बताने पर राशि को बढ़ा दिया गया है. अमेरिका ओसामा के बेटे हमजा बिन-लादेन को आतंकवाद के ऊभरते हुए चेहरे के रूप में देखता है. हमजा अपने पिता की मौत का बदला अमेरिका से लेना चाहता है. अमेरिका इसे अपने लिए एक बड़ा खतरा मानती है.
बता दें कि हमजा पर रखी इनामी राशि 70 करोड़ रुपये के करीब है. वहीं जिहाद के युवराज के नाम से जाने जाने वाले हमजा के ठिकाने का कोई अता-पता नहीं है. वर्षों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया में रह रहा है या फिर ईरान में नजरबंद है. अल-कायदा का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, हमजा बिन-लादेन अल-कायदा के सरगना ओसामा बिन-लादेन का बेटा है और वह अल-कायदा से जुड़े संगठनों में नेता के रूप में ऊभर रहा है.
यह भी पढ़ें:- भारत माता के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन की आज होगी वतन वापसी, भारत की बड़ी जीत
विदेश मंत्रालय ने किसी भी देश में हमजा की मौजूदगी की खबर देने वाले को 10 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की है. अमेरिका के अनुसार हमजा की उम्र करीब 30 साल है और 2011 में अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमलों की धमकी दी है. लादेन के बेटे हमजा ने पिछले दिनों शादी की थी. उसकी शादी 9/11 हमले में विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की थी. अमेरिकी नेवी सील्स ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर 2011 में ओसामा बिन-लादेन की हत्या कर दी थी.