Hathras GangRape Case: हाथरस केस में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का चार्जशीट दाखिल किया, प्रियंका गांधी बोलीं, सत्यमेव जयते

हाथरस केस में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का चार्जशीट दाखिल किया, प्रियंका गांधी बोलीं, सत्यमेव जयते

प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

Hathras GangRape Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अत्याचार करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया. चार्जशीट में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया हैं. सीबीआई द्वारा आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश  सरकार (Uttar Pradesh Govt)  पर ट्वीट कर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''एक तरफ सरकार सरंक्षित अन्याय था. दूसरी तरफ परिवार की न्याय की आस थी. पीड़िता का शव जबरदस्ती जला दिया गया. पीड़िता को बदनाम करने की कोशिशें हुईं. परिवार को धमकाया गया. लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई. सत्यमेव जयते.'' यह भी पढ़े: Hathras Gangrape Case: हाथरस कांड के आरोपियों ने जेल से लिखी चिट्ठी, खुद को बताया निर्दोष

उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय दलित महिला का कथित रूप से हाथरस में उच्च जाति समुदाय के चार लोगों ने 14 सितंबर को दुष्कर्म किया था. बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी. 30 सितंबर को पीड़िता का उसके घर के पास अंतिम संस्कार किया गया था.मामले को संभाल रही पुलिस ने परिवार की मंजूरी के बिना पीड़िता का देर रात दाह संस्कार कर दिया था.

जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया. हालांकि, अधिकारियों का कहना था कि अंतिम संस्कार 'परिवार की इच्छा के अनुसार' किया गया था. मामले को तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार इस केस को सीबीआई को सौंप दी थी. (इनपुट आईएएनएस)

 

Share Now

\