Sanjay Seth Death Threat: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें शुक्रवार, 25 जुलाई को फोन कॉल के जरिए दी गई, जब वे लद्दाख के द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे.

Sanjay Seth

Sanjay Seth Death Threat:  केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें शुक्रवार, 25 जुलाई को फोन कॉल के जरिए दी गई, जब वे लद्दाख के द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे.

एक आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

उप महानिरीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और विशेष जांच टीम उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने नशे की हालत में मंत्री को कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी. यह भी पढ़े: Gautam Gambhir Death Threat: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

संजय सेठ को पहले भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली हो. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी उन्हें टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई थी, जिसमें उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और जान से मारने की चेतावनी दी गई थी. संजय सेठ को मिली धमकी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया था.

Share Now

\