संजय गांधी पुण्यतिथि: आज ही के दिन राजनीति का चमकता सितारा हुआ था अस्त, पत्नी मेनका और बेटे वरुण गांधी ने किया नमन

आज 23 जून को संजय गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी पत्नी मेनका गांधी और बेटे वरुण गांधी ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. संजय गांधी की मृत्यु 23 जून 1980 को दिल्ली में अशोक होटल के पीछे टू सीटर विमान के दुघर्टनाग्रस्त होने से हुई थी.

संजय गांधी को पत्नी मेनका और बेटे वरुण गांधी ने किया याद (Photo Credits-ANI)

आज 23 जून को संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की पुण्यतिथि है. इस मौके पर उनकी पत्नी मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और बेटे वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. संजय गांधी की मृत्यु 23 जून 1980 को दिल्ली में अशोक होटल के पीछे टू सीटर विमान के दुघर्टनाग्रस्त होने से हुई थी. संजय गांधी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के छोटे बेटे और राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के छोटे भाई थे. संजय गांधी का जन्म 14 दिसम्बर 1946 को हुआ था.

संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी और वरुण गांधी बीजेपी के सांसद हैं. संजय गांधी का जीवन कई तरह के उतार-चढ़ाव से भरा था. आपातकाल के समय उनकी भूमिका बहुत विवादास्पद रही. स्वभाव से सख्त और फैसले लेने में फायरब्रांड कहे जाने वाले संजय गांधी ने इंदिरा गांधी के साथ आपातकाल में बड़ी भूमिका निभाई.

संजय गांधी का जन्म 14 दिसम्बर 1946 को हुआ था. संजय की शुरूआती शिक्षा देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल में हुई थी. संजय गांधी ने ऑटोमोटिव इंजिनियरिंग की पढ़ाई की और इंग्लैंड स्थित रॉल्स रॉयस (ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी) में 3 साल के लिए इंटर्नशिप भी की थी. उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद Airline Pilot का पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान को धूल चटाकर इंदिरा गांधी ने बनाया था बांग्लादेश, अमेरिका को भी दिखाई थी आंख, अटल ने कहा था दुर्गा

हवा में हुआ था प्लेन क्रैश

23 जून साल 1980 को नई दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट के पास प्लेन के हवा में क्रैश हो जाने के कारण संजय गांधी की मृत्यु हो गई थी. दिल्ली फ्लाइंग क्लब के एक नए एयरपोर्ट को उड़ाने के दौरान नियंत्रण खो देने के बाद उनका प्लेन हवा में ही क्रैश हो गया था.

इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी माने जाते थे संजय

संजय गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था. लेकिन 23 जून 1980 को संजय गांधी की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. संजय की मौत के करीब चार साल बाद 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके बॉडीगार्ड ने हत्या कर दी थी. इंदिरा की हत्या के बाद उनके बेटे राजीव गांधी के कंधों पर सत्ता का भार आ गया और वे देश के छठे प्रधानमंत्री बने.

Share Now

\