संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में एक गैंगस्टर ने बेहद ही अनोखे रूप से सरेंडर किया है. यह यूपी पुलिस का खौफ है या बदमाशों को अपनी जान का डर है कि वे खुद से पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. यह गैंगस्टर गले में तख्ती टांग कर सरेंडर करने संभल के नखासा पुलिस थाने में पहुंचा. नईम नाम के इस गैंगस्टर पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. गैंगस्टर नईम ने अपने गले में लटकाई हुई तख्ती में लिखा था, "मुझे संभल पुलिस से डर लगता है, मुझे गोली मत मारो."
तख्ती पर लिखा था, "मैने गलत काम किया है. मुझे संभल पुलिस से डर लगता है. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं. मैं अपराधी हूं और अपनी गलती स्वीकार कर रहा हूं. मुझे गोली मत मारो." गैंगस्टर नईम थाने पहुंच कर पुलिस के पैरों में गिर गया. वह काफी देर तक पुलिस वालों के हाथ पैर जोड़ता रहा. इस दौरान पुलिस वाले उसे उठाने का प्रयास करते रहे लेकिन वह हाथ जोड़कर पुलिस से गुहार लगाता रहा. यह भी पढ़ें | BSP विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों पर UP पुलिस ने रखा इनाम, दोनों भाइयों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी.
गैंगस्टर ने गले में लटकाई तख्ती:
Sambhal: A criminal carrying Rs 15,000 reward on his arrest surrendered at Nakhasa police station while wearing placard that read 'I'm afraid of Sambhal police. I'm a criminal & I'm surrendering. Don't shoot me'.
Police say,"He's in custody. Further action being taken." (27.09) pic.twitter.com/GwgbOK7pDR
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2020
थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने नईम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि, "वह हिरासत में है, आगे की कार्रवाई की जा रही है." स्टेशन हाउस अधिकारी धर्मपाल सिंह ने कहा कि नईम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त कार्रवाई करती रही है. पुलिस की ओर से लगातार एनकाउंटर भी किए जाते हैं, इस वजह से यहां के अपराधियों में पुलिस को लेकर खौफ बैठ गया है. इसी कारण गैंगस्टर नईम भी सरेंडर करने पहुंचा.