उत्तर प्रदेश खनन घोटाला: सपा नेता आजम खान का बयान, कहा- चुनाव से चंद दिन पहले सरकार दिखा रही है CBI का खौफ
सपा नेता आजम खान (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश खनन घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Ex- CM Akhilesh Yadav) से भी पूछताछ कर सकती है. मीडिया द्वारा आये इस खबर के बाद अखिलेश यादव ने अपने सफाई में कहा कि वे सीबीआई के किसी भी पूछताछ के लिए तैयार है. उनसे कभी भी पूछताछ की जा सकती है. वहीं इस मामले में सपा नेता आजम खान भी कूद पड़े है. उन्होंने कहा कि सीबीआई निष्पक्ष नहीं है. उन्होंने अपने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि कार्रवाई में सीबीआई ने थोड़ी देर कर दी. पीएम हाउस से देर से फोन आया. अगर पहले आ जाता तो निष्पक्ष कहलाता.

आजम खान ने यह बयान उत्तर प्रदेश वाराणसी में दिया. उन्होंने मीडिया से शायराना अंदाज में कहा कि यूपी का राजनीतिक माहौल बदल रहा है. सरकारों की तरफ से नेताओं को सताना शुरू कर दिया गया है. चुनाव को अब चंद दिन बाकी है लोगों को सीबीआईका डर दिखाया जा रहा है. वे इस बात की वे कड़ी निंदा करते है. उनका भारत सरकार और बीजेपी से यही अनुरोध है कि सीबीआई जैसी संस्थाओं का राजनीतिक फायदे में उपयोग न करे. यह भी पढ़े: अवैध खनन मामलाः आईएएस बी चंद्रकला के आवास पर CBI की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश में खनन घोटाले में सीबीआई रेड को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर सीबीआई उनसे पूछताछ करती है तो वह जवाब देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि जहां तक यूपी और देश का सवाल है, नौजवान और व्यापारी परिवर्तन चाहता है. उन्होंने कहा, "याद कीजिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के लिए क्या कहा था?"