उत्तर प्रदेश: राज्य सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद मुरादाबाद में खुले सैलून और ब्यूटी पार्लर
देश में कोरोना महामारी से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इस महामारी पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लगभग दो महीने से लॉकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन इस बीच देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को बिगड़ता देख उन्होंने लॉकडाउन में अब कुछ ढील दी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इस महामारी पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लगभग दो महीने से लॉकडाउन लगाया हुआ है, लेकिन इस बीच देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था को बिगड़ता देख उन्होंने लॉकडाउन में अब कुछ ढील दी है. देश में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद लोग अब अपना कामधंधा शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) शहर में आज राज्य सरकार द्वारा सैलून और ब्यूटी पार्लरों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियाती शर्तों के साथ संचालित करने की अनुमति देने के बाद फिर से खोल दिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हजार 9 सौ 1 है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 2 सौ 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 4 हजार 7 सौ 9 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए केस मिले और 230 मरीजों की जान गई.
नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है. शनिवार को कोरोना के 8,380 नए केस मिले थे जबकि 193 मरीजों की मौत हुई थी.