Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के बारे में भुज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. भुज पुलिस के अनुसार दोनों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं. दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले है. दोनों इन आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच और भुज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को मुंबई क्राइम ब्रांच को भुज पुलिस की तरफ सेस सौपें जाने के बाद मुंबई लेकर आ रही है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक का नाम विक्की गुप्ता है. और दूसरे आरोपी का नाम सागर पाल है. आरोप है कि इन दोनों शूटरों ने ही 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए थे. यह भी पढ़े: Salman Khan Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार- VIDEO
Tweet:
Bhuj Police issues a press release saying "West Kachchh Police arrested two accused of the Lawrence Bishnoi gang who opened fire outside the residence of actor Salman Khan on 14th April. The two accused have been identified as Vicky Gupta (24) and Sagar Pal (21), belonging to… pic.twitter.com/5z8pf6JnSG
— ANI (@ANI) April 16, 2024
सलमान खान फायरिंग मामले में इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई से सटे पनवेल से दो लोगों को भी हिरासत में लिया है. इन दोनों ने सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स को सेकेंड हैंड बाइक बेची थी.