Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से, भुज पुलिस का बड़ा खुलासा
(Photo Credits ANI)

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के बारे में भुज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. भुज पुलिस के अनुसार दोनों  का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हैं. दोनों बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले है. दोनों इन आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच और भुज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को मुंबई क्राइम ब्रांच को भुज पुलिस की तरफ सेस सौपें जाने के बाद मुंबई लेकर आ रही है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक का नाम विक्की गुप्ता है. और दूसरे आरोपी का नाम सागर पाल है.  आरोप है कि इन दोनों शूटरों ने ही 14 अप्रैल की सुबह बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के बाद फरार हो गए थे. यह भी पढ़े: Salman Khan Firing Case: मुंबई क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार- VIDEO

Tweet:

सलमान खान फायरिंग मामले में इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई से सटे पनवेल से दो लोगों को भी हिरासत में लिया है. इन दोनों ने सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स को सेकेंड हैंड बाइक बेची थी.