सैफ की रीढ़ की हड्डी से निकाला गया 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा, जानिए डॉक्टर्स ने क्या बताया

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के एक चोर ने उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. डॉक्टरों ने बताया कि उनके स्पाइन यानी रीढ़ की हड्डी में गहरा जख्म है जिसके कारण उनकी सर्जरी हुई और उसके बाद वे अब आईसीयू में है.

Saif Ali Khan | PTI

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के एक चोर ने उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर में हमला कर दिया. इस हमले में सैफ को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. डॉक्टरों ने बताया कि उनके स्पाइन यानी रीढ़ की हड्डी में गहरा जख्म है जिसके कारण उनकी सर्जरी हुई और उसके बाद वे अब आईसीयू में है. एक्टर का इलाज करने वाले लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितीन डांग ने बताया कि सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के थोरेसिक वाले भाग में चाकू लगा थी, जहां से बहुत सारे स्पाइनल फ्लूड निकल गया.

मुंबई देश का सबसे सुरक्षित महानगर... सैफ अली खान पर हमले के बाद बोले सीएम देवेंद्र फडणवीस.

डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी से सबसे पहले चाकू निकला गया और स्पाइनल फ्लूड को बंद कर दिया गया. सैफ की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया. इसके बाद सैफ अली खान खतरे से बाहर है. ऐसे में खतरा इस बात का है कि स्पाइल कॉर्ड वह नस है जो सीधा दिमाग से जुड़ी होती और अगर इस नस में डैमेज ज्यादा है तो इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं.

बेटे इब्राहिम ने जल्दी-जल्दी में खून से लथपथ Saif Ali Khan को ऑटो-रिक्शा से पहुंचाया अस्पताल: रिपोर्ट्स.

रातभर सैफ के घर में छिपा था चोर

रिपोर्ट्स के अनुसार, चोर रातभर सैफ अली खान के घर पर छुपा हुआ था. वह कथित तौर पर सैफ के बेटे जेह के कमरे में घुसने की कोशिश कर रहा था, जब केयरटेकर ने शोर मचाया. यह सुनकर सैफ तुरंत वहां पहुंचे और चोर से भिड़ गए. इस दौरान चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग गया.

गंभीर हालात में सैफ को पहुंचाया गया अस्पताल

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर डॉ. नितिन डांगे ने बताया, "सैफ अली खान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके शरीर पर चाकू के छह घाव थे, जिनमें से दो गहरे थे. एक घाव रीढ़ की हड्डी के पास था, जिससे उनकी थोरैसिक स्पाइनल कॉर्ड को गंभीर चोट पहुंची."

डॉक्टर ने आगे बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू को सर्जरी के जरिए निकाला गया और स्पाइनल फ्लूड का रिसाव रोकने के लिए मरम्मत की गई. इसके अलावा, उनके बाएं हाथ पर दो गहरे घाव और गर्दन पर एक अन्य चोट का प्लास्टिक सर्जरी टीम ने इलाज किया. डॉक्टरों ने राहत की खबर देते हुए कहा कि सैफ अब पूरी तरह स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं.

Share Now

\