सचीरोम कंपनी के IPO का अलॉटमेंट आज, जानिए कैसे चेक करें स्टेटस?
सचिरोम लिमिटेड का आईपीओ 312.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है, और आज 12 जून को आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जून 2025 सोमवार को एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी.
खुशबू और स्वाद बनाने वाली कंपनी सचीरोम लिमिटेड (Sacheerome Limited) का आईपीओ (IPO) जबरदस्त चर्चा में है. कंपनी का 61.62 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 जून से 11 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. आज 12 जून को आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट किया जाएगा, जबकि शेयरों की लिस्टिंग 16 जून को एनएसई (NSE) प्लेटफॉर्म पर होगी.
आईपीओ को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स
सचीरोम कंपनी का आईपीओ निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहा. यह इश्यू कुल मिलाकर 312.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसकी खास बात यह रही है, कि इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (जैसे HNI) ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई और उनका हिस्सा 808.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 180.28 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 173.15 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था, जिसके तहत कंपनी ने 60.41 लाख नए शेयर जारी किए थे. इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 102 रुपये तय की गई थी.
ग्रे मार्केट में भी जोश
आज यानी 12 जून को सचीरोम आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 40 रुपये तक चल रहा है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग पर शेयर की संभावित कीमत 142 रुपये तक जा सकती है, जिससे निवेशकों को करीब 39.22 फीसदी का मुनाफा हो सकता है.
कब और कहाँ होगी लिस्टिंग?
सचीरोम कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जून 2025 सोमवार को होगी. यह शेयर सुबह 10 बजे से एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. निवेशक उसी दिन से बाजार में इन शेयरों को खरीद और बेच सकेंगे.
आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक
एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) रजिस्ट्रार की वेबसाइट से:
- सबसे पहले वेबसाइट in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं.
- अब कंपनी के नाम में ‘Sacheerome Limited’ चुनें.
- फिर अपना पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर, या बैंक/ डीपी डिटेल भरें.
- अब 'Submit' बटन पर क्लिक करें और अलॉटमेंट देखें.
एनएसई की वेबसाइट से:
- एनएसई की वेबसाइट nseindia.com पर जाएं.
- फिर, एनएसई के ‘आईपीओ स्टेटस’ पेज पर जाएं.
- अब ‘Equity IPO’ को सेलेक्ट करें.
- अब इश्यू नाम में ‘सचीरोम लिमिटेड’ विकल्प चुनें.
- अपना पैन नंबर और आवेदन संख्या डालें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा.
कंपनी क्या करती है?
सचीरोम लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो खुशबू (Fragrance) और स्वाद (Flavor) तैयार करती है. यह कंपनी खासतौर पर एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर की खाद्य और गैर-खाद्य कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) के रूप में बेचती है. यानी इसका कारोबार सीधे उपभोक्ताओं से नहीं, बल्कि कंपनियों से होता है.
वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी की कुल आय 108.13 करोड़ रूपये रही है, जो पिछले साल के मुकाबले 25.15% ज्यादा है. वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ भी 15.98 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें 49.76% की बढ़त दर्ज की गई है.