Sabarmati Express Derailed: क्या पटरी पर रखे पत्थर के पीछे है साजिश? IB कर रही कानपुर ट्रेन हादसे की जांच
कानपुर रेल हादसे को लेकर साजिश की आशंका जताई जा रही है. रेलवे का दावा है कि पटरी पर बोल्डर रखे गए थे, जिससे टकराकर साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई. घटना की जांच के लिए IB को बुलाया गया है.
उत्तर प्रदेश: कानपुर में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा (Sabarmati Express Derailed) हुआ, जिसने सभी को हिला कर रख दिया. यह हादसा तब हुआ जब साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह हादसा आज सुबह 2:35 बजे तब हुआ जब ट्रेन का इंजन कानपुर के पास ट्रैक पर रखे किसी भारी पत्थर से टकरा गया. इस टक्कर के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई. घटना के बाद ट्रैक पर कुछ निशान भी पाए गए, जोकि इंजन से 16वें डिब्बे के पास देखे गए हैं. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि रेलवे ट्रैक में कोई दरार नहीं थी.
रेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर बताया कि दुर्घटना के सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं और अब IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना में कोई यात्री या कर्मचारी घायल नहीं हुआ है. यात्रियों को अहमदाबाद पहुंचाने के लिए वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
कानपुर के ADM सिटी राकेश वर्मा ने जानकारी दी कि 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, लेकिन सौभाग्य से कोई चोट या हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों के जरिए स्टेशन वापस भेजा जा रहा है. एक मेमो ट्रेन भी घटनास्थल पर आ रही है. दुर्घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
ट्रेन के ड्राइवर ने भी पुष्टि की है कि घटना का कारण इंजन से भारी पत्थर की टक्कर है, क्योंकि पत्थर के टकराने से इंजन का कैटल गार्ड मुड़ गया था.
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. यात्रियों को बसों द्वारा कानपुर पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और नियंत्रण कक्ष से सभी गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. दुर्घटना ग्रस्त ट्रेन को घटनास्थल से रवाना कर दिया गया है. यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
- प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
- कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर: 0544-22200097
- इटावा: 7525001249
- टूंडला: 7392959702
- अहमदाबाद: 07922113977
- बनारस सिटी: 8303994411
- गोरखपुर: 0551-2208088
इस हादसे ने एक बार फिर रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि रेलवे सुरक्षा में और सुधार की जरूरत है. मामले की गहन जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.