Russia-Ukraine War: संयुक्त राष्ट्र में भारत और चीन ने की यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा, विरोध प्रस्ताव से बनाई दूरी, रूस ने किया वीटो का इस्तेमाल

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार तीसरे दिन भी भीषण युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन में रूस के द्वारा किए गए आक्रमण की असहमति वाले प्रस्ताव पर मतदान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का आपातकालीन सत्र बुलाया गया.

UNSC की बैठक में UN में भारत की अगुवाई कर रहे टी. एस. तिरुमूर्ति

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच लगातार तीसरे दिन भी भीषण युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन में रूस के द्वारा किए गए आक्रमण की असहमति वाले प्रस्ताव पर मतदान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का आपातकालीन सत्र बुलाया गया. परिषद के 15 सदस्यों में से ग्यारह ने निंदा प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. जबकि यूएनएससी में भारत और चीन ने यूक्रेन पर आक्रमण की निंदा करते हुए सुरक्षा परिषद के वोट से परहेज़ किया. हालांकि इस निंदा प्रस्ताव के खिलाफ रूस ने अपने वीटो पॉवर का इस्तेमाल किया, जिस वजह से यह प्रस्ताव तकनीकी तौर पर खारिज हो गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ के नेताओं को दी चेतावनी, कहा- यह आखिरी बार हो सकता है, जब आप मुझे जिंदा देखेंगे

यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने कहा “इस बात से खेद है कि कूटनीति का रास्ता छोड़ दिया गया है हमें उस पर लौटना होगा. इन सभी कारणों से भारत ने इस प्रस्ताव पर परहेज़ करने का विकल्प चुना है.

उन्होंने कहा “यूक्रेन में हाल ही में हुए घटनाक्रम से भारत बेहद परेशान है. हम आग्रह करते हैं कि हिंसा और शत्रुता को तत्काल समाप्त के सभी प्रयास किए जाएं. नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है.

यूएनएससी की बैठक में UN में भारत की अगुवाई कर रहे तिरुमूर्ति ने कहा “सभी सदस्य देशों को रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ने के लिए सिद्धांतों का सम्मान करने की आवश्यकता है. मतभेदों और विवादों को निपटाने के लिए संवाद ही एकमात्र उत्तर है, हालांकि इस समय ये कठिन लग सकता है.”

उधर, यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान पर अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा नए प्रतिबंध लगाये जा रहे है. आज अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और रूस के आर्मी चीफ पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत के लिए स्थान और समय पर चर्चा की जा रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन 'युद्धविराम और शांति पर बातचीत के लिए तैयार है'.

Share Now

\