Russia-Ukraine Crisis: भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान यूक्रेन के लिए रवाना
एयर इंडिया का विमान (Photo Credit : ANI)

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े विवाद के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच भारत ने खार्किव (Kharkiv) से अपने छात्रों व नागरिकों को वापस लाने का अभियान तेज कर दिया है. आज रात 256 भारतीय छात्र स्वदेश लौटेंगे. एयर इंडिया की विमान संख्या एआई 1946 उन्हें आज रात कीव से दिल्ली लेकर आएगी. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, "यूक्रेन से भारत के लिए संचालित होने वाली तीन में से एयर इंडिया (AI-1946) की पहली विशेष उड़ान आज रात भारतीय नागरिकों के साथ उड़ान भरेगी." Ukraine-Russia Conflict: रूस-यूक्रेन तनाव बढ़ने से सेंसेक्स 383 अंक और लुढ़का, निफ्टी में 114 अंक का नुकसान.

यूक्रेन से पहली स्पेशल फ्लाइट आज रात दिल्ली में लैंड करेगी. एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट 24 फरवरी को और तीसरी फ्लाइट 26 फरवरी को उड़ान भरेगी और यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर स्वदेश लौटेगी.

एयर इंडिया ने कहा, "एयर इंडिया भारत और यूक्रेन के बीच 22, 24 और 26 फरवरी को तीन उड़ानें संचालित कर रही है." दिल्ली से बोइंग ड्रीमलाइनर एआई-1947 उड़ान ने यूक्रेन के लिए विशेष अभियान के तहत उड़ान भरी है. इसकी क्षमता 200 से अधिक सीटों की है.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक बार फिर भारतीय छात्रों से उस देश को अस्थायी तौर पर छोड़ने को कहा है. भारतीय दूतावास का यह सुझाव ऐसे समय में आया है जब रूस द्वारा पूर्वी यूक्रेन के दो अशांत क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान करने के बाद तनाव बढ़ गया है.

भारतीय दूतावास के अनुसार, ‘‘दूतावास को मेडिकल पढ़ाई कराने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा आनलाइन पढ़ाई कराने के संबंध में काफी कॉल प्राप्त हुए हैं. इस संबंध में, जैसा कि पूर्व में सूचित किया गया है, हम भारतीय छात्रों की शिक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाने के लिये संबंधित प्राधिकार के सम्पर्क में हैं.’’

मिशन ने अपने ताजा परामर्श में कहा, ‘‘ छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपनी सुरक्षा के हित वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक बात का इंतजार करने की बजाए अस्थायी तौर यूक्रेन छोड़ दें.’’

गौरतलब है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास बढ़ा दिया था. यूक्रेन की सीमाओं पर 1,30,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है. कीव की आबादी करीब 30 लाख है.