डॉलर के मुकाबले रुपये में आई उछाल, 11 पैसे के साथ 69.79 रुपये प्रति डॉलर दर्ज
अमेरिकी शेयर बाजार (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली :  घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से देसी करेंसी रुपये को मजबूती मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को पिछले सत्र से 11 पैसे की मजबूती के साथ 69.76 रुपये प्रति डॉलर खुलने के बाद 69.79 पर बना हुआ था. पिछले सत्र में देसी करेंसी 69.87 पर बंद हुई थी.

क्रेंसी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट और घरेलू बाजार में जारी तेजी से रुपये को बहरहाल सपोर्ट मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की दूसरी पारी पर झूमा शेयर बाजार, रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के साथ पहुंचा 40 हजार के पार

उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स पिछले लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद थोड़ा सुस्त पड़ गया है, हालांकि डॉलर इंडेक्स अभी भी 98 के स्तर से उपर बना हुआ है. डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 98.028 पर बना हुआ था.