जम्मू-कश्मीर, 19 नवंबर: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में छुपे बैठे आतंकियों के उपर 'पिनप्वाइंट स्ट्राइक' किए जाने का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज भारतीय जवान पीओके (POK) में बनें संदिग्ध आतंकी अड्डों पर 'पिनपाइंट स्ट्राइक' कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आए दिन पड़ोसी देश द्वारा सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की नापाक हरकत से सेना परेशान हो चूकी थी, जिसके वजह से वह सबक सिखाने के लिए यह कदम उठा रही है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. एलओसी पार पीओके में भारतीय सेना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इससे पहले सूत्रों का हवाला देकर बताया जा रहा था कि ठंड से पहले भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगी पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने के लिए जवानों ने यह कदम उठाया है. इस अभियान के तहत पीओके में बनें आतंकी लॉन्चपैड्स को सेना द्वारा चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.
Reports of Indian Army's action in Pakistan-occupied Kashmir (PoK) across the Line of Control are fake: Indian Army Director General of Military Operations Lt Gen Paramjit Singh
(file photo) pic.twitter.com/uHlULDWydh
— ANI (@ANI) November 19, 2020
बता दें कि हाल के दिनों में पड़ोसी देश द्वारा सीमा पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने सीमा के इस पार रहने वाले निर्दोष भारतीय नागरिकों को भी अपना निशाना बनाया. पड़ोसी देश द्वारा इस कायराना हरकत से इस साल अबतक 21 निर्दोष लोगों की जान चूकी है, जबकि साल 2019 में 19 बेगुनाह लोगों की मौत हुई थी.
गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पास कई इलाकों में भारी गोलाबारी की थी. इस भारी गोलाबारी में चार निर्दोष नागरिकों समेत पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. इस दौरान भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए आठ पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया, और उनके 12 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे.