श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में फैली बम की अफवाह, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की हो रही है जांच पड़ताल
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: IANS/File)

दिल्ली से जबलपुर जा रह श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की अफवाह फ़ैल गई है, जिसके बाद से यहां हडकंप मच गया हैं और ट्रेन रुकवाकर अंदर चेकिंग की जा रही है. ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर लगभग ढाई बजे से ट्रेन खड़ी है. आरपीएफ, जीआरपी और बम डिस्पोजल स्कायड की टीमें मौके पर पहुंची हुई हैं और ट्रेन की छान बीन में जुटी हैं. बता दें कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया है और यात्रियों को उतारकर तलाशी ली गई. मौके पर डॉग स्कायड और भारी मात्रा में पुलिस पहुंच चुकी है. खबरों के अनुसार अफवाह फैलने के बाद रेलवे प्रसाशन ने तुरंत कार्रवाई की. यह भी पढ़ें: लंदन: बम की खबर के चलते खाली कराया गया ट्यूब रेलवे स्टेशन

ट्रेन की जांच पड़ताल अव तक की जा रही है, इस बारे में अब भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. ट्रेन में बम होने की खबर, अफवाह है या सच इसका पता लगाया जा रहा है. तेन में बम होने की जानकारी किसने दी है इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.