राजस्थान में RTI कार्यकर्ता से क्रूरता, पैरों में ठोकी कील, अधमरा कर सुनसान जगह फेंका- 4 अरेस्ट
हथौड़ा (Photo Credit: Forensic Magazine)

जयपुर, 24 दिसम्बर : राजस्थान में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमले के दौरान इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई है. मंगलवार को कुछ लोगों ने आरटीआई कार्यकर्ता अमरा राम (30) का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान उन्होंने उसके पैरों में कील भी ठोकी थी. पीड़ित का जोगपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है.

मामले में भूपेंद्र सिंह (20), रमेश कुमार (20), खरथा राम (28) और आदेश जाट को गिरफ्तार किया गया है. बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि मामले में शामिल अन्य लोगों के नाम जानने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. भार्गव ने आगे बताया कि मंगलवार को थाना गिदा के हलका क्षेत्र में अज्ञात आरोपितों द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता अमरा राम का अपहरण कर लिया गया था. गिदा में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : चित्रकूट में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए अगले दिन खुद एसपी भार्गव मौके पर पहुंचे और मामले में पुलिस की पांच टीमें गठित कीं. अज्ञात आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई जिसके बाद गुरुवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. भार्गव ने कहा कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन नंबर आरजे 19 यूसी 1279 आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.