MG Vaidya Passes Away: RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में 97 साल की उम्र में निधन, पिछले कुछ दिन से थे बीमार
संघ विचारक एमजी वैद्य का निधन (Photo Credits ANI)

RSS ideologue MG Vaidya Passes away: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) विचारक एमजी वैद्य का महाराष्ट्र के नागपुर में 97 की उम्र में निधन हो गया है. वैद्य पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज नागपुर (Nagpur) के स्पंदन अस्पताल (Spandan Hospital) में चल रहा था. लेकिन उनकी तबियत में सुधार नही हो रहा है. इस बीच अस्पताल में इनका इलाज चल ही रहा था कि शनिवार को अचानक से उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उनका देहांत हो गया. संघ विचारक वैद्य कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे.

बाबूराव जी वैद्य के नाम से भी जाना जाता था. वे आरएसएस के पहले प्रवक्ता थे. उनके निधन के बाद संघ मुख्यालय में शोक फैल गया है.  उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे देते हुए उनकी तारीफ कर रहा है. यह भी पढ़े: Mohan Rawale Passes Away: शिवसेना नेता और पूर्व सांसद मोहन रावले का निधन, संजय राउत के ट्वीट कर व्यक्त किया दुख

संघ विचारक एमजी वैद्य  का निधन:

 

एमजी वैद्य 11 मार्च को नागपुर में उनका 97 वां जन्‍मदिन मनाया गया था. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत,केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आदि मौजूद रहे थे. उनके निधन के बाद  उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह को नागपुर के अंबाझरी घाट पर किया जाएगा. उनके बेटे और संघ की तरफ से जानकारी दी गई हैं. कहा जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार में संघ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कई नेता शामिल होने वाले हैं.