MG Vaidya Dies At 97: RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख

एमजी वैद्य के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

संघ विचारक एमजी वैद्य का निधन (Photo Credits Twitter)

मुंबई: आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता एमजी वैद्य (MG Vaidya) का शनिवार दोपहर नागपुर में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज नागपुर के स्पंदन अस्पताल में चल रहा था. लेकिन शनिवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उनका देहातंत हो गया. वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. वे कोरोना को मात देते हुए ठीक भी हो गए थे. लेकिन शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे उनकी तबियत बिगड़ने पर अचानक से उनके सीने में दर्द उठने के बाद उनका देहांत हो गया. उनके निधन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) महाराष्ट्र पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुःख जताते हुए श्रधांजली दी है.

एमजी वैद्य के निधन पर पीएम मोदी दुख जताते हुए कहा श्री एमजी वैद्य एक जाने-माने लेखक और पत्रकार थे.  उन्होंने दशकों तक आरएसएस के लिए योगदान दिया.  बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम किया. उनके निधन से दुखी हूं. परिवार के साथ संवेदनाएं. वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर दुख जताते हुए उन्हें श्रधांजली दी हैं. यह भी पढ़े: MG Vaidya Passes Away: RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में 97 साल की उम्र में निधन, पिछले कुछ दिन से थे बीमार

नितिन गडकरी  का ट्वीट:

एमजी वैद्य के निधन पर देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख:

वैद्य अपने पीछे पत्नी सुनंदा और आठ बच्चे छोड़ गए हैं. उनकी तीन बेटियां वैभरी जी नाईक, प्रतिभा यू राजहंस, भारती जी काहू और पांच बेटे धनंजय, मनमोहन, श्रीनिवास, शशिभूषण और राम हैं. एक बेटा डॉ. मनमोहन आरएसएस में बड़े पद पर है और दूसरा हिंदू स्वंयसेवक संघ का सह-समन्वयक है. वैद्य महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं

 

Share Now

\