मुंबई: आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ विचारक और संगठन के पहले प्रवक्ता एमजी वैद्य (MG Vaidya) का शनिवार दोपहर नागपुर में निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज नागपुर के स्पंदन अस्पताल में चल रहा था. लेकिन शनिवार को उनकी तबियत बिगड़ने पर उनका देहातंत हो गया. वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे. वे कोरोना को मात देते हुए ठीक भी हो गए थे. लेकिन शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे उनकी तबियत बिगड़ने पर अचानक से उनके सीने में दर्द उठने के बाद उनका देहांत हो गया. उनके निधन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) महाराष्ट्र पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुःख जताते हुए श्रधांजली दी है.
एमजी वैद्य के निधन पर पीएम मोदी दुख जताते हुए कहा श्री एमजी वैद्य एक जाने-माने लेखक और पत्रकार थे. उन्होंने दशकों तक आरएसएस के लिए योगदान दिया. बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम किया. उनके निधन से दुखी हूं. परिवार के साथ संवेदनाएं. वहीं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उनके निधन पर ट्वीट कर दुख जताते हुए उन्हें श्रधांजली दी हैं. यह भी पढ़े: MG Vaidya Passes Away: RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में 97 साल की उम्र में निधन, पिछले कुछ दिन से थे बीमार
Prime Minister Narendra Modi condoles the death of RSS idealogue MG Vaidya.
"He contributed extensively to the RSS for decades. He also worked to strengthen the BJP," tweets PM Modi https://t.co/TvDzcU8Dqp pic.twitter.com/gOsy1WnHMT
— ANI (@ANI) December 19, 2020
नितिन गडकरी का ट्वीट:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघाचे जेष्ठ स्वयंसेवक, जेष्ठ संपादक आणि विचारवंत मा. गो. उपाख्य बाबूराव वैद्य यांना माझी विनम्र श्रद्धांजली. पूज्य गुरुजी यांच्यासह सर्व सरसंघचालकांसोबत काम करण्याचे, त्यांना जवळून अनुभवण्याचे भाग्य बाबुरावांना लाभले होते.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 19, 2020
एमजी वैद्य के निधन पर देवेंद्र फडणवीस ने जताया दुख:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघाचे ज्येष्ठ चिंतक, ज्येष्ठ संपादक-विचारवंत श्री मा. गो. उपाख्य बाबुराव वैद्य यांच्या निधनाने एका ज्येष्ठ मार्गदर्शकाला आम्ही सारे मुकलो आहोत. बाबुराव शतायुषी होतील, ही खात्री होती. पण, काळाने त्यांना आमच्यातून हिरावून घेतले.@RSSorg pic.twitter.com/uYH7j0UGBQ
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 19, 2020
वैद्य अपने पीछे पत्नी सुनंदा और आठ बच्चे छोड़ गए हैं. उनकी तीन बेटियां वैभरी जी नाईक, प्रतिभा यू राजहंस, भारती जी काहू और पांच बेटे धनंजय, मनमोहन, श्रीनिवास, शशिभूषण और राम हैं. एक बेटा डॉ. मनमोहन आरएसएस में बड़े पद पर है और दूसरा हिंदू स्वंयसेवक संघ का सह-समन्वयक है. वैद्य महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं