नई दिल्ली: रेलवे में नौकरी (Jobs) तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Union minister Piyush Goyal) ने देश में बेरोजगारों को नौकरी देने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उनके घोषणा के मुताबिक अगले दो साल में रेल विभाग में चार लाख लोगों की भर्ती होगी. ये सारी भर्तियां रिटायरमेंट से होने वाले खाली पदों और अन्य जरूरतों को मिलाकर की जाएंगी.
मीडिया से बात करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. पिछले साल रेलवे ने डेढ़ लाख पदों पर लोगों को नौकरी दी. अगले 2 सालों में रेलवे 4 लाख पदों पर लोगों की भर्तियां करेगा। रेलमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है और अगले दो सालों में 1 लाख और लोग रिटायर होंगे, जिससे ये पद खाली हो जाएंगे। ऐसे में अगले दो सालों में रेलवे पुरानी ग्रुप C और ग्रुप D की वेकैंसी के साथ करीब 4 लाख नई नियुक्तियां करेगा. यह भी पढ़े: रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला अब नहीं जाएगी लोगों की जान, लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लगी नीले रंग की बत्ती देगी गाड़ी के स्टार्ट होने का संकेत
पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है: @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) January 23, 2019
बता दें कि ये नियुक्तियां 2 फेज में होगी. पहला फेज जनवरी-मार्च में और दूसरा फेज मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसमें 99 हजार पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी. ये