नई दिल्ली: अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं और इसके लिए काफी मशक्कत भी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. जी हां, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने 25 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बता दें कि रेलवे ने लेक्चरर, असिस्टेंट टीचर और प्राइमरी टीचर के पदों के लिए अलग-अलग वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है. हालांकि इन पदों पर आवेदन करने वाले प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.
अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इस लेख में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें.
पदों के नाम व उनकी संख्या
- प्राथमिक शिक्षक (TGT)- 10 पद
- पोस्ट ग्रेजुए टीचर (PGT)- 8 पद
- प्रशिक्षित स्नातक टीचर (PRT)- 7 पद
निर्धारित आयु सीमा
- 18 से 65 साल की आयु के लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन?
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशियों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए 1,2,3 नवंबर 2018 को इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.
कितनी होगी सैलरी?
- PGT- 27,500 रुपए
- TGT- 26,250 रुपए
- PRT- 21,250 रुपए
आवेदन की अंतिम तारीख
- इन पदों के लिए आप 27 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.