RRB NTPC Result: बिहार में एनटीपीसी अभ्यर्थियों का बवाल, 5 घंटे तक जाम रखा राजेंद्र नगर टर्मिनल का रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनें रद्द
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के परिणाम (RRB NTPC Result 2021) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्र सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए रेल पटरी जाम कर दिया.
पटना: आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के परिणाम (RRB NTPC Result 2021) में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्र सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए रेल पटरी जाम कर दिया. करीब पांच घंटे के बाद छात्रों को हटाने में पुलिस प्रशासन सफल रहा. कुछ एनटीपीसी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार भी किया गया है. इधर, छात्रों के प्रदर्शन के कारण कई लंबी दूरी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ के मार्ग को बदला गया. RRB NTPC 2020 Exam Tips: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में बेहतर स्कोरिंग के अपनाए ये टिप्स, नतीजे होंगे बेहतर
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए और रेलवे पटरी पर लेट गए. छात्र जमकर नारेबाजी कर रहे थे. पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो भी राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे. हालांकि अभ्यर्थी नहीं मानें. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और अभ्यर्थियों को हटाया. इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को कोचिंग संस्थानों के द्वारा भी प्रेरित किया गया है जिसकी पहचान की जा रही है.
अधिकारीयों ने बताया कि रात 10.24 बजे रेल यातायात बहाल किया गया और हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस राजेंद्र नगर से रवाना हुई.
कई ट्रेनें रद्द
इस बीच, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर हो रहे प्रदर्शन के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 12393 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, 13288 राजेंद्र नगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस व 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
इसके अलावा, तीन ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तन कर चलाया जा रहा है, जबकि रविवार को नई दिल्ली से प्रस्थान कर सोमवार को इस्लामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्श्न में किया जाना तय किया गया है तथा सोमवार को इस्लामपुर से प्रस्थान करने वाली 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस इस्लामपुर के बदले पटना जंक्शन से रांची के लिए प्रस्थान करेगी.
एनटीपीसी अभ्यर्थी क्यों कर रहे विरोध
अभ्यर्थियों का आरोप है कि 2019 में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया. आंदोलन के बाद 2021 में परीक्षा हुई. रिजल्ट जो जारी किया गया, उसमें गड़बड़ी की गई. छात्रों का आरोप है कि जब विज्ञापन निकाला गया था तब एक चरण में परीक्षा लेने के लिए कहा गया था, अब दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि निकाली गई है.