RRB-NTPC एग्जाम विवाद: रेलवे की चेतावनी और जांच कमेटी बनाने के बाद भी बिहार में उपद्रव जारी, गया में फूंकी ट्रेन
बिहार में अभ्यर्थियों ने रेलवे की परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर आज भी हिंसक प्रदर्शन किया. गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी. गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं. रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी. कुछ छात्रों की पहचान हुई है. कार्रवाई जारी है."
पटना: बिहार (Bihar) में अभ्यर्थियों ने रेलवे की परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर आज भी हिंसक प्रदर्शन किया और गया (Gaya) में एक ट्रेन में आग लगा दी. जहानाबाद में रेल भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाकर सैकड़ों छात्रों ने ट्रेन रोकी. एक छात्र ने बताया, “परीक्षा के नतीज़ों में काफी अनियमितताएं हैं. एक-एक परीक्षार्थी को 4 अलग-अलग पोस्ट के लिए चयनित किया गया है. अब इससे जो वैकेंसी होगी उसको कैसे भरा जाएगा?”
पूर्वी-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा "रेलवे के परिणाम आने के बाद छात्रों में असंतोष देखा गया है. रेलवे बोर्ड ने छात्रों की समस्या को सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. मेरा छात्रों से निवेदन है कि वह अपने घर जाएं और शांति बनाए रखें."
आज सुबह ही रेलवे ने परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं (RRB NTPC Result 2021) स्थगित करने का फैसला किया. RRB NTPC Result: बिहार में एनटीपीसी अभ्यर्थियों का बवाल, 5 घंटे तक जाम रखा राजेंद्र नगर टर्मिनल का रेलवे ट्रैक, कई ट्रेनें रद्द
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी. प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी.
मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी. यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी.