Railway Recruitment Board (RRB) आज एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट (RRB ALP Technician Revised Result) जारी कर देगा. रिपोर्ट के मुताबिक आज ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result 2018) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) की पहले स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन पद के लिए हुई पहले चरण की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का परिणाम नवंबर की शुरुआत में जारी किया था, लेकिन कुछ आवेदकों की तरफ से 'आंसर की' को लेकर आई शिकायतों के बाद बोर्ड ने इसे रद्द कर दिया था.
पहले स्टेज की सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा देनी होगी. एएलपी, टेक्नीशियन की सेकंड स्टेज की परीक्षा (RRB ALP Second Stage Exam) 24 दिसंबर से होगी. सेकंड स्टेज परीक्षा का पूरा शेड्यूल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल 10 दिन पहले जारी की जाएगी. यानी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी 14 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी. सेकंड स्टेज परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी 20 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
- यह डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा.