केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को भरी सभा में थप्पड़ जड़ने वाले की जमकर पिटाई, महाराष्ट्र बंद का ऐलान
केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष रामदास आठवले को एक कार्यक्रम में सरेआम एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना शनिवार को ठाणे के अंबरनाथ में हुई.
केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI-A) के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) को एक कार्यक्रम में सरेआम एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया. यह घटना शनिवार को ठाणे (Thane) के अंबरनाथ में हुई. थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम प्रवीण गोसावी (Pravin Gosavi) है, मिली जानकारी के अनुसार वह आरपीआई के यूथ विंग का कार्यकर्ता है. शख्स द्वारा जैसे ही आठवले को थप्पड़ को थप्पड़ मारा गया वहां मौजूद भीड़ ने उसे दबोच लिया, जिसके बाद शख्स की जमकर पिटाई हुई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आठवले कार्यक्रम में अपना भाषण देने के बाद मंच से उतरकर जा रहे थे, तभी युवक ने पास आकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. केंद्रीय मंत्री के साथ थप्पड़कांड की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 37 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ने पास आकर रामदास आठवले पर हमला बोल दिया और उन्हें थप्पड़ मार दिया.
आठवले अंबरनाथ वेस्ट स्थित नेताजी चौक पर पार्टी की एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. पुलिस ने बताया कि भाषण देने के बाद आठवले स्टेज से उतर रहे थे, इसी दौरान युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. घटना होते ही पार्टी के कार्यकर्ता आरोपी युवक पर टूट पड़े, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. आरोपी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस थप्पड़कांड के बाद आठवले ने आरोप लगाया है कि उन पर हमले की साजिश पहले से रच ली गई थी. इस हमले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. हमने 9 दिसंबर को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है. उधर, हमले के बाद आठवले के समर्थक उनके घर के बाहर एकजुट हो गए. मीडिया सूत्रों के अनुसार मामले को लेकर आज आठवले की पार्टी और उनके समर्थक सड़क पर उतरेंगे. जहां घटना हुई है, वह पार्टी का गढ़ माना जाता है. इसे देखते हुए पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.