Video: RPF सिपाही के साथ बीच सड़क मारपीट, महिला ने गिरेबान पकड़कर वर्दी फाड़ी, बाल नोचे, सहारनपुर का वीडियो आया सामने

लोग छोटी -छोटी बातों को लेकर आक्रमक हो जाते है, और बिना सोचे समझे मारपीट पर उतारू हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है.

Credit -(Twitter -X )

Video: लोग छोटी -छोटी बातों को लेकर आक्रमक हो जाते है, और बिना सोचे समझे मारपीट पर उतारू हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है. जिसमें बीच सड़क पर एक महिला RPF सिपाही और एक दूसरी महिला के बीच मारपीट हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोग इनको छुड़ाने का प्रयास भी करते है, लेकिन दूसरी महिला सिपाही को छोड़ने के मूड में नहीं होती है.

जानकारी के मुताबिक़ RPF महिला कर्मी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रही थी, इसी दौरान कुछ दूर पर जाकर कंधे पर एक बैग लटकाएं महिला ने उसे रोक लिया और पहले तो इन दोनों के बीच कहासुनी और बहस हुई. लेकिन बाद में महिला मारपीट पर उतारू हो गई. दोनों ने एक दुसरे के बाल पकड़कर रखे थे और महिला सिपाही जोर-जोर से चिल्ला रही थी.बताया जा रहा है की महिला अपने बच्चे को स्टेशन पर खाना खिला रही थी, उस दौरान RPF की महिला सिपाही ने उसे वहां से हटने के लिए कहा था. ये भी पढ़े:Saharanpur Accident Video: घर के सामने हुए एक्सीडेंट को देखना पड़ा महंगा, थार गाड़ी के नीचे आई महिला, सहारनपुर में बाल बाल बची महिला की जान

महिला RPF सिपाही के साथ मारपीट 

इसी बात से महिला नाराज हो गई और उसने बीच सड़क पर सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट की. कुछ ही देर में मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को शांत कराया.जानकारी के मुताबिक़ महिला सिपाही की शिकायत पर दूसरी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @RSCHAUHAN261989 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\