Jaipur-Ajmer Highway Accident: जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 10 से ज्यादा जख्मी; VIDEO

राजस्थान के जयपुर अजमेर-हाइवे पर फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रक ने लो फ्लोर बस को टक्कर मार दी. जिस हादसे में 10 लोग जख्मी हो गयेद हैं. हादसे के बाद इन सभी घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है

Jaipur-Ajmer Highway Accident: राजस्थान के जयपुर अजमेर-हाइवे पर फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रक ने लो फ्लोर बस को टक्कर मार दी. जिस हादसे में 10 लोग जख्मी हो गयेद हैं. हादसे के बाद इन सभी घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार ये हादसा अजमेर रोड पर स्थित होटल हाई-वे किंग के पास हुई है. बीती रात हुई है.

यह हादसा जयपुर जिले के अंदर ही चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली JCTSL बस के साथ हुआ है. हादसे के बाद दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचने के बाद तुरंत बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया. जानकारी के अनुसार लोगों को गंभारी चोट नहीं लगी हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. यह भी पढ़े: Jaipur CNG Tanker Blast: जयपुर गैस टैंकर हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत, 80 घायल, 30 की हालत गंभीर

जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर सड़क हादसा:

जानें कितने बजे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ. तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बगरू की ओर जा रही लो-फ्लोर बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. बस के शीशे टूट गए और ट्रक को भी गंभीर नुकसान हुआ. हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे, जिनमें से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. .

इससे पहले जयपुर-अजमेर हाईवे पर  एक टैंकर में आग लग चुकी है

बताना चाहेंगे कि इससे पहेल 20 दिंसबर को  जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जब भांकरोटा के पास एक एलपीजी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई है, जबकि 80 लोग घायल हुए थे

Share Now

\