आरके पचौरी का 79 वर्ष की उम्र में निधन, पूर्व TERI प्रमुख लंबे समय से थे बीमार
पर्यावरणविद और टेरी के पूर्व चीफ आरके पचौरी (Rajendra Kumar Pachauri) का गुरूवार को निधन हो गया है. उनकी उम्र 79 वर्ष थी. बताना चाहते है कि इससे पहले दिल की बीमारी के चलते उन्हें राजधानी दिल्ली के एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में एडमिट कराया गया था. टेरी के मौजूदा समय में महानिदेशक अजय माथुर ने पचौरी के निधन की जानकारी दी. पचौरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
नई दिल्ली. पर्यावरणविद और टेरी के पूर्व चीफ आरके पचौरी (Rajendra Kumar Pachauri) का गुरूवार को निधन हो गया है. उनकी उम्र 79 वर्ष थी. बताना चाहते है कि इससे पहले दिल की बीमारी के चलते उन्हें राजधानी दिल्ली के एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में एडमिट कराया गया था. टेरी के मौजूदा समय में महानिदेशक अजय माथुर ने पचौरी के निधन की जानकारी दी. पचौरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आरके पचौरी का पूरा नाम राजेन्द्र कुमार पचौरी था.
बता दें कि हाल ही में 79 वर्षीय आरके पचौरी (Rajendra K. Pachauri) की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. खबरों के अनुसार पचौरी को गत वर्ष जुलाई में मेक्सिको में हार्ट अटैक आया था. सर्जरी के बाद उनकी हालत नाजुक थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पचौरी ने 1981 में टेरी (द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट) के डायरेक्टर बने. वहीं साल 2001 में पचौरी ने इस संस्थान के डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था. यह भी पढ़े-फैशन डिजाइनर वेन्डेल रोड्रिक्स के निधन से बॉलीवुड सन्न, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारों ने ऐसे किया रियेक्ट
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि आरके पचौरी का जन्म 20 अगस्त 1940 को नैनीताल में हुआ था. उन्होंने बिहार के जमालपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. पचौरी जिस समय टेरी के प्रमुख पद पर कार्यरत थे उस दौरान एक पूर्व महिला सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.