IGI बिहार के RJD विधायक एयरपोर्ट पर 10 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे बिहार के मधेपुरा से विधायक हैं. इसलिए उन्हें जब भी जांच के दौरान पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा वे जरुर आएंगे. जिसके बाद उन्हें फिर छोड़ा गया. वहीं सोशल मीडिया पर विधायक को लोग ट्रोल कर रहे हैं

पार्टी चिन्ह ( फोटो क्रेडिट - फाइल )

दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport (IGIA)) पर बिहार के मधेपुरा सीट से राजद विधायक चंद्रशेखर झा (RJD MLA Chandra Shekhar) को पिस्टल की 10 बुलेट के साथ पकड़ा गया. विधायक चंद्रशेखर झा के पास से 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. जिसके बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया था. उसके बाद एयरपोर्ट पर दो घंटे से अधिक देर तक चंद्रशेखर से पूछताछ की गई. वहीं दस्तावेज न होने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि यह उनके गोलियां उनके लाइसेंसी पिस्टल की है.

आरजेडी विधायक चंद्रशेखर को बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर पटना आने के लिए गो एयर की फ्लाइट में सवार होने जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जांच के प्रोसेस से गुजरना पड़ा. तभी जांच के दौरान उनके पास 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. फिर उन्हें विमान में सवार होने से रोक दिया गया. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है.

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे बिहार के मधेपुरा से विधायक हैं. इसलिए उन्हें जब भी जांच के दौरान पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा वे जरुर आएंगे. जिसके बाद उन्हें फिर छोड़ा गया. वहीं सोशल मीडिया पर विधायक को लोग ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि किसी प्रकार के हथियार या कारतूस समेत घातक सामान लेकर ले जाने की अनुमति नहीं होती है.

Share Now

\