नए साल पर राबड़ी से मिले तेजप्रताप, ऐश्वर्या से तलाक पर बोले- मां मेरी लड़ाई में मेरे साथ है

पिछले साल 12 मई को तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी पटना में बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद अचानक से तेजप्रताप ने यह कहते हुए कोर्ट में तलाक को लेकर अर्जी दाखिल कर दिया कि वह अपनी पत्नी के साथ घुट-घुट कर नहीं रह सकते हैं

तेज प्रताप यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अजी कोर्ट में दाखिल करने के बाद से ही वे घर से बाहर थे. नए साल के अवसर पर वे अपने भाई तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के सरकारी आवास अपनी मां से मिलने के लिए पहुंचे. जहां पर वे करीब दो घंटे तक अपनी मां के साथ रहें. मां से मिलकर बाहर निकलते समय वे काफी भावुक दिखे. वहीं जब मीडिया ने उनसे पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya) के तलाक बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मां उनके इस लड़ाई में साथ है.

वहीं आगे उन्होंने बचपन का जिक्र करते हुए कि कि मैं जब भी जिद करता था तो उस जिद को मेरी मां ही पूरा करती थी. ऐसे में उनके इस लड़ाई में उनके माता- पिता का उन्हें पूरा सहयोग है.  तलाक को लेकर उनकी अगली अगली सुनवाई 8 जनवरी को है. इस लड़ाई को लेकर उनका कहना है कि वे इस लड़ाई को आगे जरी रखेंगे. ऐश्वर्या के परिवार का जिक्र करने पर तेजप्रताप ने कहा कि उनका रिश्ता ऐश्वर्या और उनके परिवार के साथ टूट चुका है अब उनका किसी के साथ कोई संबंध नहीं है. वहीं बेटे से मिलने के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि उनका बेटा उन्हें जन्मदिन के बधाई देने आया था. वे इस पूरे मामले पर इतना ही कह सकती है कि हर मां अपने बच्चों के साथ रहती है और वे भी अपने बेटे के साथ है. यह भी पढ़े: बिहार की राजनीति में फिर से सक्रीय होंगे लालू के बेटे तेजप्रताप, जनता की समस्यों को सुनने के लिए लगाएंगे जनता दरबार

बता दें कि पिछले साल 12 मई को तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी पटना में बड़े ही धूम- धाम से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद अचानक से तेजप्रताप ने यह कहते हुए कोर्ट में तलाक को लेकर अर्जी दाखिल कर दिया कि वह अपनी पत्नी के साथ घुट-घुट कर नहीं रह सकते हैं. इसलिए वे ऐश्वर्या से तलाक लेना चाहतें है. वे कोर्ट में अर्जी  दाखिल करने के बाद से ही परिवार का साथ छोड़ घर से बाहर भी है. हालांकि परिवार वाले तेजप्रताप को इस मामले में समझाने की काफी कोशिश कर रहे है. लेकिन वे अपने फैसले पर अडिग है.

Share Now

\