गंगा के लिए कई दिनों से तप कर रहे स्वामी सानंद का एम्स में निधन
बता दें कि स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद अनशन पर थे. उनकी गंगा तपस्या लगातार जारी रही. जिस तरह से स्वामी सानंद अपने प्राणों की बाजी लगाकर गंगा तपस्या कर रहे थे
हरिद्वार. देशभर के गंगा प्रेमी गंगा की निर्मलता, अविरलता के लिए लामबंद हुए हैं, साथ ही गंगा के लिए सशक्त कानून बनाने की मांग को लेकर हरिद्वार में आमरण अनशन कर रहे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद का आज दोपहर बाद एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक स्वामी सानंद का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. प्रो. जी.डी. अग्रवाल (स्वामी सानंद) पिछले 111 दिन से लगातार व्रत कर रहे थे.
बता दें कि स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद अनशन पर थे. उनकी गंगा तपस्या लगातार जारी रही. जिस तरह से स्वामी सानंद अपने प्राणों की बाजी लगाकर गंगा तपस्या कर रहे थे, वह नदी एवं गंगा प्रेमियों के लिए चिंता का विषय है. स्वामी सानंद लगातार 114 दिन से अनशन पर बैठे थे और मंगलवार को जल भी त्याग दिया था. जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था.
अनशन के दौरान स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद सिर्फ जल, नमक, नींबू और शहद ले रहे थे. बुधवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:30 बजे पुलिस बल मातृसदन पहुंचा था. जिसके बाद जबरन उन्हें भर्ती कराया गया था. बता दें कि इससे पहले 13 जून 2011 में गंगा रक्षा की मांग कर रहे निगमानंद की हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में मौत हो गई थी.