RIP Mulayam Singh Yadav: यूपी में 21 अक्टूबर को आयोजित होगी मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि सभा
मुलायम सिंह यादव (Photo Credits

RIP Mulayam Singh Yadav:  समाजवादी पार्टी की ओर से सपा संरक्षक तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. नरेश उत्तम ने सभी जि़ला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने को कहा है. 21 अक्टूबर को एक साथ यूपी के सभी जिलों में इसका आयोजन होगा.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव का सोमवार को गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हुआ था। वह 82 वर्ष के थे. सोमवार की शाम उनके अंतिम दर्शन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे. यह भी पढ़े: RIP Mulayam Singh Yadav: पिता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अखिलेश का भावुक ट्वीट, 'पहली बार लगा कि बिन सूरज के उगा सवेरा'

वहीं मंगलवार की सुबह से सैफई ग्राउंड में पंडाल में पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां देश की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता, फिल्मी जगत की हस्तियों समेत उद्योगपति भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे और नेताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए.