RIP CDS Bipin Rawat: नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पीएम मोदी ने कहा- यह अपूरणीय क्षति
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत (Bipin Rawat) नहीं रहे. तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें बिपिन रावत समेत कई अधिकारी मौजूद थे. इसी हादसे में बिपिन रावत का निधन हो गया. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं. इस हादसे की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. CDS Bipin Rawat Dead: सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
पीएम ने कहा, "जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. रक्षा मंत्री ने कहा, उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. जनरल रावत ने साहस के साथ देश की सेवा की. उनका निधन सशक्त सेना और देश के लिए बड़ा नुकसान है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया
सीडीएस जनरल रावत के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन हैं. उन्होंने कहा, "हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को एक बहुत ही दुखद दुर्घटना में खो दिया है. वह सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे, जिन्होंने अत्यंत भक्ति के साथ मातृभूमि की सेवा की है." उन्होंने कहा कि उनके अनुकरणीय योगदान और प्रतिबद्धता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश के लिए एक बहुत ही दुखद दिन
राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत के बाद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. जान गंवाने वाले अन्य सभी लोगों के प्रति भी मेरी संवेदना है. इस दुख की घड़ी में भारत एक साथ खड़ा है.