रेवाड़ी गैंगरेप: FIR दर्ज न करने वाली महिला SI बर्खास्त, जगह-जगह छापेमारी जारी

बहुचर्चित रेवाड़ी गैंगरेप मामले में महिला सब-इंस्पेक्टर हीरामनी को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला महिला सब-इंस्पेक्टर को इस मामले में अनदेखी के लिए सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है कि हीरामनी ने रेप की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बहुचर्चित रेवाड़ी गैंगरेप मामले में महिला सब-इंस्पेक्टर हीरामनी को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला महिला सब-इंस्पेक्टर को इस मामले में अनदेखी के लिए सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है कि हीरामनी ने रेप की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था. 12 सितंबर बुधवार को हरियाणा की सीबीएसई टॉपर के साथ हुई इस घटना में शुरूआती लापरवाही दिखाने के आरोप में उनके खिलाफ यह कदम उठाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार FIR दर्ज करवाने के लिए पीड़िता के परिवार को पुलिस स्टेशन के कई चक्कर लगाने पड़े. बावजूद इसके उनकी बात को महिला सब-इंस्पेक्टर हीरामनी द्वारा नजरअंदाज किया गया. मामले में सामने आया कि पीड़िता के परिवार ने एक-दो नहीं बल्कि तीन पुलिस स्टेशन के चक्कर काटे, तब जाकर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की गई.

गिरफ्तार हुए तीन आरोपी 

रविवार को इस मामले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने गैंगरेप के मास्टर माइंड नीशू समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार शाम गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी नीशू और उसके साथ अन्य आरोपियों दीनदयाल और डॉ. संजीव को भी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें- रेवाड़ी गैंगरेप मामला: मुआवजे पर पीड़िता की मां ने जताई नाराजगी, कहा चेक नहीं इंसाफ दो

पुलिस ने बताया कि नीशू को रेवाड़ी इलाके के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे बाकी दो साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस मामले के दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.

बता दें कि बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 साल की बोर्ड टॉपर रह चुकी छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

यह है पूरा मामला

पीड़िता का 12 सितम्बर को अपहरण कर लिया गया था और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. आरोपी, पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं और वह उन्हें जानती है. आरोपियों ने कथित तौर पर कनीना बस स्टैंड से पीड़िता का अपहरण किया, जब वह कोचिंग क्लास जा रही थी. यह भी पढ़ें- रेवाड़ी गैंगरेप: SIT ने मुख्य आरोपी समेत तीन को दबोचा, आज अदालत में करेगी पेश

पीड़िता ने कहा कि उन्होंने उसे पीने का पानी दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था. इसके बाद आरोपियों ने खेत से लगे कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में इनमें से एक आरोपी मनीष ने गांव के पास के एक बस स्टॉप पर उसे फेंक दिया और पीड़िता के पिता को फोन कर उसे बस स्टॉप से ले जाने को कहा. पीड़िता कॉलेज में सेकेंड इयर की छात्रा है, उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था और उसे सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था.

Share Now

\