नई दिल्ली: हरियाणा के रेवाड़ी गैंगरेप केस में एसआईटी ने को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने गैंगरेप के मास्टर माइंड नीशू समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें आज हेंद्रगढ़ जिला कोर्ट में जज के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस ने दावा किया है कि 30 घंटे के भीतर उन्होंने दोनों अपराधियों को दबोचा है. इससे पहले इस मामले में पहले दो आरोपियों दीनदयाल और डॉक्टर संजीव को गिरफ्तार किया गया था.
आपको बता दें कि वहीं इस मामले में आरोपी आरोपी पंकज और मनीष को भी पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. फिलहाल दोनों आरोपी अभी फरार हैं. वहीं इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने के लिए आलोचना का सामना कर रही है. वहीं इस मामले में एसआईटी प्रमुख नाजनीन ने कहा कि करीब सौ लोगों से पूछताछ की गई है और यह पता चला है कि यही कमरा कई अन्य गलत गतिविधियों में भी इस्तेमाल हुआ है.
पीड़िता की मां ने मुवाजा लेने से किया इनकार
गौरतलब हो कि इस मामले में रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने परिवार को दिए गए 2 लाख के मुआवजे का चेक लौटाते हुए कहा है कि उन्हें मुआवजे के पैसे नहीं, बल्कि इंसाफ चाहिए.
Rewari: Nishu, the main accused in Rewari gangrape case, arrested by Special Investigation Team (SIT). #Haryana pic.twitter.com/eRmQVNbKzy
— ANI (@ANI) September 16, 2018
यह है पूरा मामला
पीड़िता का 12 सितम्बर को अपहरण कर लिया गया था और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. आरोपी, पीड़िता के गांव के ही रहने वाले हैं और वह उन्हें जानती है. आरोपियों ने कथित तौर पर कनीना बस स्टैंड से पीड़िता का अपहरण किया, जब वह कोचिंग क्लास जा रही थी.
पीड़िता ने कहा कि उन्होंने उसे पीने का पानी दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था. इसके बाद आरोपियों ने खेत से लगे कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में इनमें से एक आरोपी मनीष ने गांव के पास के एक बस स्टॉप पर उसे फेंक दिया और पीड़िता के पिता को फोन कर उसे बस स्टॉप से ले जाने को कहा. पीड़िता कॉलेज में सेकेंड इयर की छात्रा है, उसने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था और उसे सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था.