रेवाड़ी गैंगरेप मामला: मुआवजे पर पीड़िता की मां ने जताई नाराजगी, कहा चेक नहीं इंसाफ दो
रेवाड़ी गैंगरेप पीड़िता की मां (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: बहुचर्चित रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता की मां ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने परिवार को दिए गए 2 लाख के मुआवजे का चेक लौटाते हुए कहा है कि उन्हें मुआवजे के पैसे नहीं, बल्कि इंसाफ चाहिए. उन्होंने मीडिया से कहा, ''कल कुछ अधिकारी हमें मुआवजे का चेक देने आए थे. मैं आज इसे वापस कर रही हूं, हमें पैसा नहीं इंसाफ चाहिए. पांच दिन हो गए लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई.''

परिवार को सीजेएम विवेक यादव ने शनिवार को चेक दिया था, जिसे पीड़िता की मां ने रविवार को लौटा दिया है. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार यह शख्स उस जगह का मालिक है जहां वारदात को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम दीनदयाल है, इसने आरोपियों को कमरा किराए पर दिया था.

केस की जांच कर रही एसआईटी मुख्य आरोपी पंकज के खिलाफ वारंट लेकर कोटा गई है. पुलिस के अनुसार पंकज आर्मी का जवान है और राजस्थान के कोटा में तैनात है, वो छुट्टी पर हरियाणा आया था. पुलिस को सूचना मिली है कि वो अभी अपने कैंप में है.

बता दें कि बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 साल की बोर्ड टॉपर रह चुकी छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है लेकिन गिरफ्तारी अभी तक किसी की नहीं हुई है.

शनिवार शाम को रेवाड़ी पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के फोटो जारी किया है. पुलिस ने जिन तीन आरोपियों के फोटों को जारी की है उसमें आरोपी पंकज जो सेना का जवान है. जो इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

पूरे मामले में सेना की तरफ से बयान आया है जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मेथसन ने कहा है कि "आर्मी के जवान ने यदि यह काम किया है, तो उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए सेना पुलिस की हर संभव मदद करेगी. "