गुजरात में IAS अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में सीनियर अधिकारी ने पोस्ट कीं अपनी नग्न तस्वीरें
ग्रुप से कई महिला आईएएस अधिकारी भी जुड़ी हुई है. हालांकि अधिकारिक कामों के लिए बनाए गए इस ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किए जाने से हड़कंप मच गया.
अहमदाबाद: एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर इस जंग में अहम भूमिका निभाने वाले आईएएस (IAS) अधिकारियों के एक ग्रुप से शर्मनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 (COVID-19) को लेकर बनाए गए आईएएस अधिकारियों के एक वॉट्सऐप ग्रुप में एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने अपनी न्यूड तस्वीरें और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भेज दी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूड तस्वीरें भेजने वाला रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वर्तमान में बेहद संवेदनशील पद पर कार्यरत है. इस ग्रुप से कई महिला आईएएस अधिकारी भी जुड़ी हुई है. हालांकि अधिकारिक कामों के लिए बनाए गए इस ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किए जाने से हड़कंप मच गया. गुजरात में एक सप्ताह में 700 ‘सुपरस्प्रेडर’ कोरोना संक्रमित पाए गए
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी की इस करतूत की जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के कार्यालय को भी मिली. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि रिटायर्ड अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है. उन्होंने अश्लील तस्वीरें गलती से आईएएस ग्रुप में पोस्ट कर दी. गुजरात के भरूच जिले में फंसे प्रवासी श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव किया
एक अधिकारी ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप को केवल जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया है. इस ग्रुप में किसी भी तरह की पर्सनल चीजे पोस्ट करने की मनाही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ग्रुप में नई दिल्ली में प्रमुख पदों पर कार्यरत गुजरात कैडर के कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल है. जिन्होंने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को इस गलती के फटकार लगाई है.