COVID-19 Update: कोविड-19 के चलते यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री मई में 59 प्रतिशत घटी: फाडा

ऑटोमोबाइल डीलरों की संस्था फाडा ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए व्यवधान के कारण यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री अप्रैल 2021 की तुलना में मई 2021 में 59 प्रतिशत घटकर 85,733 इकाई रह गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नयी दिल्ली, 10 जून : ऑटोमोबाइल (Automobile) डीलरों की संस्था फाडा ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए व्यवधान के कारण यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री अप्रैल 2021 की तुलना में मई 2021 में 59 प्रतिशत घटकर 85,733 इकाई रह गई.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने 1,497 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,294 से वाहन पंजीकरण के आंकड़े जमा कर ये रिपोर्ट तैयार की. इस साल अप्रैल में यात्री वाहनों की 2,08,883 इकाई बिकी थीं. फाडा ने बताया कि दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 53 प्रतिशत घटकर 4,10,757 इकाई रही, जो अप्रैल में 8,65,134 इकाई थी. यह भी पढ़ें : यूपी में Black Fungus और कोविड के इंजेक्शन चोरी करने के आरोप में डॉक्टर सहित पांच अन्य गिरफ्तार

इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 66 प्रतिशत घटकर 17,534 इकाई रही, जो अप्रैल में 51,436 इकाई थी. तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 76 प्रतिशत घटकर 5,215 इकाई रह गई, जो इस साल अप्रैल में 21,636 इकाई थी. ट्रैक्टर की बिक्री भी पिछले महीने 57 प्रतिशत घटकर 16,616 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 38,285 इकाई थी.

Share Now

\