10 BJP MPs Resign From the Party: लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने सभी 9 भाजपा सांसदों का इस्तीफा किया स्वीकार
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, दीया कुमारी, रीति पाठक और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित इस्तीफा देने वाले भाजपा के सभी 9 सांसदों का लोक सभा सांसद के रूप में इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
नई दिल्ली, 7 दिसंबर : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, दीया कुमारी, रीति पाठक और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित इस्तीफा देने वाले भाजपा के सभी 9 सांसदों का लोक सभा सांसद के रूप में इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
भाजपा आलाकमान के फैसले के बाद मध्य प्रदेश में विधान सभा का चुनाव जीतने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राव उदय प्रताप, राकेश सिंह एवं रीति पाठक, राजस्थान में विधायक का चुनाव जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं दीया कुमारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में विधायक का चुनाव जीतने वाले प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और गोमती साय सहित पार्टी के 9 लोक सभा सांसदों ने बुधवार को लोक सभा अध्यक्ष बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा था. यह भी पढ़ें :Modi Government Relief To Flood Affected People: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मिचौंग से तबाही, मोदी सरकार ने किया राहत राशी का ऐलान
भाजपा के इन 9 लोक सभा सांसदों के साथ-साथ राजस्थान में विधान सभा का चुनाव जीतने वाले राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी बुधवार को ही राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य सभा सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
छत्तीसगढ़ से विधायक का चुनाव जीतने वाली केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह संसद सदस्यता से आज इस्तीफा देंगी वहीं राजस्थान से विधायक का चुनाव जीतने वाले महंत बालकनाथ भी संसद सदस्यता से इस्तीफा देंगे. आपको बता दें कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, तीनों राज्यों के विधान सभा चुनाव में अपने 21 सांसदों को उम्मीदवार बनाया था जिनमें से ये 12 सांसद चुनाव जीते थे.