Republic Day Parade 2023: गणतंत्र दिवस परेड के लिए 32 हजार टिकट की ऑनलाइन बिक्री की जाएगी

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं.

Republic Day Parade 2023 (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी: इस साल गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा और सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे हैं. रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा होगा कि समारोह के लिए सभी आधिकारिक आमंत्रण ऑनलाइन भेजे जाएंगे. Republic Day 2023: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल (Watch Video)

पिछले साल ‘राजपथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ किए जाने के बाद यह यहां पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा. रक्षा सचिव गिरिधर अरमने ने यहां साउथ ब्लॉक में प्रेसवार्ता के बाद गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में 23-31 जनवरी तक होने वाले आयोजनों पर एक प्रस्तुति दी.

रक्षा सचिव ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह ‘जनभागीदारी’ की भावना से आयोजित किया जाएगा और सेंट्रल विस्टा परियोजना के श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य, कर्तव्य पथ के रखरखाव कर्मी, सब्जी विक्रेता, किराना दुकानदार और रिक्शा चालक ‘‘विशेष आमंत्रित’’ के तौर पर भाग लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 से पहले, एक लाख से अधिक लोग गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होते थे. इस साल लगभग 42,000 लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है और इस कार्यक्रम में सीटों के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे गए हैं.’’

रक्षा सचिव ने कहा कि समारोह 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम के साथ शुरू होगा और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) तक चलेगा. अधिकारियों ने बताया कि मिस्र का एक सैन्य दल भी समारोह में हिस्सा लेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\