Republic Day: गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य परेड और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस लाइन में शानदार तरीके से गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया.
ग्रेटर नोएडा, 26 जनवरी : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस लाइन में शानदार तरीके से गणतंत्र दिवस (Republic Day) का समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया. पुलिस बल द्वारा इस अवसर पर हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी गई. विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार रूप में परेड लोगों के सामने आई. जिसमे सबसे आगे यातायात विभाग के पुलिसकर्मी रहे. परेड से पहले मेरठ मंडल की मंडलायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया.
पुलिस बल द्वारा इस अवसर पर हवाई फायरिंग कर तिरंगे को सलामी दी गई. इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिस में पिछली 6 वर्षों के दौरान अमूल चूक परिवर्तन हुए हैं. पुलिस स्टेट की एक नकारात्मक विचारधारा को त्याग कर एक वेलफेयर स्टेट की तरफ बढ़े हैं. हमारे ही साथियों के बलिदानों के फलस्वरुप शांतिपूर्ण वातावरण में हम रह रहे हैं और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे कहा कि हमारा आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. इसमें काफी सारी उपलब्धियां हम लोगों ने हासिल की हैं और कई उपलब्धियां हासिल करने की आवश्यकता है. हमारे सामने कई चुनौतियां सामने इसके लिए तैयार रहना होगा. यह भी पढ़ें : Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी का आभारी हूं’
समारोह के दौरान जनपद स्कूलों के छात्रों द्वारा रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-पोत रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया.