Republic Day Punjab Tableau: गणतंत्र दिवस परेड से पंजाब की झांकी बाहर, CM भगवंत मान ने केंद्र पर साधा निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी को शामिल नहीं करने पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की.
Republic Day Punjab Tableau, चंडीगढ़, 25 जनवरी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गणतंत्र दिवस परेड में राज्य की झांकी को शामिल नहीं करने पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार की आलोचना की. भगवंत मान ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. Republic Day 2023: PM मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में शामिल कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देखी
उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब और पंजाबियों ने 90 प्रतिशत योगदान दिया है चाहे वह शहीद भगत सिंह, उधम सिंह, लाला लाजपत राय, करतार सिंह सराभा, मदन लाल ढींगरा और हजारों अज्ञात शहीद हों. पंजाब के लोगों ने देश की आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है.
मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी को इस बार शामिल नहीं किया गया है. इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. भाजपा सरकार ने अपनी मानसिकता दिखा दी है. ’’
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया पंजाब की समृद्ध संस्कृति और देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के योगदान को देखना चाहती है. पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं बनाए जाने पर मान ने कहा, ‘‘ हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. ऐसे आयोजनों में पंजाब की अनदेखी नहीं की जा सकती. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)