Republic Day 2019: दिल्ली में आतंकियों के घुसने की आशंका, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी पैनी नजर

बता दें कि परेड वाली जगह पर सुरक्षा को 5 लेयर में बांट गया है. इन पांच लेयर्स में खुफिया विभाग से लेकर एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेज और दिल्ली पुलिस के जवान भी सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे.

दिल्ली में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम ( फोटो क्रेडिट- ians pixabay )

26 जनवरी को राजधानी में गणतंत्र दिवस हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जाएगा. वहीं इस बार की परेड से पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. सूत्रों की माने तो खुफिया विभाग दिल्ली के कुछ इलाकों में आतंकियों के घुसने की जानकारी दी है. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इनकी संख्या 5 से 6 बताई जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी साझा नहीं किया गया है.

फिलहाल खुफिया विभाग की जानकारी जो सामने आई है उसके अनुसार दिल्ली में घुसने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं. इस दौरान दिल्ली के सभी प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. विशेष तौर पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और भीड़भाड़ जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था और भी पैनी होगी.

यह भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल: अमित शाह महागठबंधन के खिलाफ ममता के गढ़ मालदा आज फूकेंगे चुनावी बिगुल

वहीं अगर सुरक्षा की बात करें तो परेड वाले दिन समारोह स्थल पर ये 30 कैमरे 30 गेट पर लगाए गए हैं. इसके साथ परेड देखने आने वाला हर आदमी इन कैमरों की नजर में होगा. कंट्रोल रूम में सभी लोगों पर नजर रखने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग तैनात रहेंगे. 15 अगस्त को इन कैमरों का लाल किले पर ट्रायल हुआ था लेकिन इसका इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है.

बता दें कि परेड वाली जगह पर सुरक्षा को 5 लेयर में बांट गया है. इन पांच लेयर्स में खुफिया विभाग से लेकर एनएसजी, एसपीजी, पैरामिलिट्री फोर्सेज और दिल्ली पुलिस के जवान भी सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे.

Share Now

\