प्रयागराज: कुंभ मेला में शामिल हुए 185 देशों के प्रतिनिधि
प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को 185 देशों के 220 प्रतिनिधि पहुंचे. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. आगंतुक प्रतिनिधि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे कुंभ मेले में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को 185 देशों के 220 प्रतिनिधि पहुंचे. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. आगंतुक प्रतिनिधि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (Indian Council for Cultural Relations) के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. इन्हें खासतौर से धार्मिक समागम में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. के. सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ थे.
प्रतिनिधि पहले नई दिल्ली स्थित आईसीसीआर में ठहरे. उसके बाद दो विशेष विमान से उनको प्रयागराज ले जाया गया जहां वे कुंभ मेला में दिनभर रहेंगे. एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पहले विमान में 58 विदेशी आगंतुक और 14 अधिकारी पहुंचे. बाकी प्रतिनिधि जल्द ही दूसरे विमान से आएंगे."
यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: कुंभ में संतों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजली, अयोध्या पदयात्रा की रद्द
विदेशी मेहमानों को हर्षित जैन द्वारा बनाए गए डॉक्यूमेंटरी 'कुंभ : इटरनल जर्नी ऑफ सिविलाइजेशन' अर्थात 'कुंभ : सभ्यता की अनंत यात्रा' की विशेष स्क्रिनिंग भी दिखाई जाएगी. एक सांस्कृतिक मंडली ने प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की. वी. के. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस यात्रा का मकसद उनको यह दिखाना है.
कि कुंभ महज नदियों का मिलन नहीं, बल्कि विभिन्न धर्मो और विश्वासों का समागम है. उन्होंने कहा कि अब तक देश और दुनिया से 22 करोड़ लोग कुंभ मेले में पहुंचे हैं ऊंचे दर्जे की यात्रा के लिए विशेष रूप से सुसज्जित जहाज 'संगम' में पर्यटक विहार करेंगे.