Tripura: त्रिपुरा में तेजी के साथ पैर पसार रहा है एड्स! प्रदेश में HIV पॉजिटिव पाए गए 828 छात्रों में 47 की मौत
त्रिपुरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रदेश में करीब 828 स्टूडेंट्स में एचआईवी संक्रमित पाए गए है. जिनमें 47 छात्रों की इस खतरनाक बीमारी के चलते मौत हो गई है.
त्रिपुरा में खासकर स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र तेजी के साथ एड्स की चपेट में आ रहे हैं. प्रदेश में बढ़ते इस महामारी को लेकर सरकार के साथ ही आम जनता परेशान हैं. त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी -टीएसएसीएस के आंकडों के अनुसार, राज्य में 828 छात्रों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है. एड्स कंट्रोल सोसायटी ने 828 छात्रों को एचआईवी संक्रमण के लिए रजिस्टर्ड किया है. इनमें से 47 छात्रों की मौत हो चुकी है.
हालांकि प्रदेश में पाए गए एड्स के मरीजों को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मरीज सिर्फ कुछ महीने या एक दो साल के नहीं हैं.बल्कि अप्रैल 2007 से मई 2024 के बीच त्रिपुरा में 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 47 की मौत हुई है. क्योंकि इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. यह भी पढ़े: UP: लखनऊ जेल में 36 कैदी HIV पॉजिटिव, हरकत में आया प्रशासन, काउंसिलिंग और इलाज जारी
त्रिपुरा में HIV से 47 छात्रों की मौत
जानें टीएसएसीएस ने क्या कहा:
प्रदेश में बढ़ते एड्स के मामलों को लेकर टीएसएसीएस के संयुक्त निदेशक ने बताया, कि "अब तक 220 स्कूलों और 24 कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की पहचान की गई है, जहां छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग की लत पाई गई है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि "ज़्यादातर मामलों में बच्चे अमीर परिवारों से होते हैं, जो एचआईवी से संक्रमित पाए जा रहे हैं