पीएम मोदी 73वें स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए कहा- अनुच्छेद 370 रद्द कर सरदार पटेल के सपने को पूरा किया

भारत के 73वें स्वंतत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 सप्ताह से भी कम समय में अनुच्छेद 370, 35 ए को रद्द कर राजग सरकार ने प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल के सपने को पूरा किया है

पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भारत के 73वें स्वंतत्रता दिवस (73rd Independence Day 2019) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि 10 सप्ताह से भी कम समय में अनुच्छेद 370, 35 ए को रद्द कर राजग सरकार ने प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल (Sardar Patel) के सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में विकास को रोक रखा था. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं किया गया उसे हमने 70 दिनों में कर दिखाया.

इससे पहले उन्होंने लाल किले पर ध्वजारोहण किया

पीएम अपने संबोधन में कहा कि 10 हफ्ते के भीतर ही अनुच्छेद 370, 35A का हटना सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करने में एक कदम है. पीएम ने कहा कि मुस्लिम बहनों के हित के लिए तीन तलाक को खत्म किया गया और बिल लाया गया. तीन तलाक पर पीएम मोदी ने कहा तीन तलाक से देश की मुस्लिम बेटियां डरी हुई जिंदगी जी रही थीं, भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं बनी हों लेकिन उनके मन में डर रहता था. तीन तलाक को इस्लामिक देशों ने ही खत्म कर दिया था, तो हमने क्यों नहीं किया. अगर देश में दहेज, भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं. यह भी पढ़े: 73rd Independence Day 2019: स्वतंत्रता दिवस पर छठी बार लाल किले से पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, धारा 370 पर विपक्ष पर साधा निशाना

बता दें कि मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में दो बड़े फैसले तीन तलाक और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया है. जिस फैसले को लेकर विरोधी पार्टियां भले ही विरोध कर रही हैं. लेकिन देश की ज्यादातर जनता प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत कर रही है.

Share Now

\