Farmers Protest: पंजाब में मोबाइल टावरों को निशाना बनाने को लेकर रिलायंस जियो ने सीएम अमरिंदर सिंह और DGP को पत्र लिख की शिकायत

पंजाब में मोबाइल टावरों को निशाना बनाने पर रिलायंस जियो ने सीएम अमरिंदर सिंह से की शिकायत

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फोटो क्रेडिट- PTI)

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को लेकर किसानों का लगातार आंदोलन जारी हैं. इस काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर जहां पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए है. वहीं कुछ  किसान पंजाब में भी इस कानून का विरोध कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब में किसान मोबाइल टावरों को निशाना बना रहे हैं. जिसकी वजह से रिलायंस को काफी नुकसान हो रहा है. रिलायंस को होने वाले नुकसान को लेकर रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और राज्य के डीजीपी (DGP) दिनकर गुप्ता (Dinkar Gupta) को पत्र लिखकर इसके बारे में शिकायत की है.

रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में किसानों की ओर से जियो के मोबाइल टावरों में तोड़फोड़ से करीब डेढ़ करोड़ उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं. हालांकि रिलायंस के शिकायत से पहले से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पुलिस को मोबाइल टावरों को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीएम अमरिंदर सिंह की चेतावनी के बाद राज्य पुलिस हरकत में आई और टावरों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही राज्य में संबंधित कंपनी के कर्मचारियों को अपनी देखरेख में मोबाइल टावरों को दुरुस्त करवाने में सहयोग दिया जा रहा है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: पंजाब किसान यूनियन ने कहा-हम दिल्ली या हरियाणा किसी को भी असुविधा नहीं पहुंचाना चाहते हैं, हमें रामलीला ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन की मिले इजाजत

बता दें कि तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब में 1,500 से अधिक मोबाइल टावर को निशाना अब तक बानाया जा चुके हैं, जिससे राज्य में दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं. सोमवार को सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक 1,500 से अधिक मोबाइल टावरों को निशाना बनाया गया है. राज्य के 22 जिलों में कुल 21,306 मोबाइल टावर हैं.

Share Now

\